Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयखेलराष्ट्रीय

पेरिस ओलंपिक 2024 की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही खूब वायरल :’जादुई’ फोटो, ने फोटोग्राफर की फैन बना दिया दुनिया को

पेरिस : / इंटरनेट पर इन दिनों एक बेहद अद्भुत फोटो वायरल हो रही है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स की एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. इन दिनों लोगों का ध्यान खींचती ये वायरल तस्वीर पेरिस ओलंपिक 2024 की है, जिसमें एक सर्फर खिलाड़ी हवा में उड़ते नजर आ रहा है. फोटो में हैरान करता ये कमाल फोटोग्राफर ब्रोइलेट का है, जिन्होंने ब्राजील के सर्फर खिलाड़ी की ये तस्वीर ली थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gabriel Medina (@gabrielmedina)

कहते हैं एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही ये तस्वीर कुछ ऐसी है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. यूं तो ओलंपिक खेलों की ऐसी तस्वीरें हर बार सामने आती रही हैं, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर देती हैं. एक बार फिर दर्शकों के दिल में बसी एक वायरल तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आप भी सब समझ जाएंगे. वायरल हो रही इस तस्वीर में दिख रहे सर्फर खिलाड़ी का नाम गैब्रियल मदीना है, जो कि ब्राजील के हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, गैब्रियल अपने दाहिने हाथ से बोर्ड को पकड़े हुए और हवा में ऊपर की ओर इशारा कर रहे हैं.

सर्फर गैब्रियल मदीना का ये फोटो तब का है, जब वो पुरुषों के सर्फिंग राउंड 3 के दौरान हवा में सर्फ कर रहे थे, इस लम्हे को जाने-माने फोटोग्राफर जेरोम ब्रोइलेट ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह शानदार तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस फोटो को 2024 की सबसे बेहतरीन तस्वीरों में से एक बताया जा रहा है.

Related posts

गीता परम रहस्य जानने से जीवन मे होते है चमत्कारी परिवर्तन : परमगुरु राधेश्याम*

jansamvadexpress

100 वर्ष का हुआ रतलाम का रेलवे स्टेशन : पश्चिम रेलवे ने मनाया भव्य शताब्दी समारोह

jansamvadexpress

फिल्म अभिनेत्री सुनंदा शर्मा ने किए महाकाल दर्शन : भस्म आरती में हुई शामिल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token