Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

प्रतिबन्ध के बावजूद दिल्ली में पटाखे का जले : प्रदुषण को लेकर चिंतित दिल्ली वासी हो रहे बीमारी का शिकार

नई दिल्ली ||  देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण से यह के लोगो को राहत नही मिल पा रही है हालही में  दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।  एक TV चैनल इ रिपोर्ट  के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं।शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे। इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।

इसी तरह का आखिरी सर्वेक्षण 19 अक्टूबर को किया गया था, तब दिल्ली में GRAP-1 (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू किया गया था।इसके मुताबिक, दो हफ्ते में गले में खराश और खांसी से पीड़ित लोगों का 36% से बढ़कर 69% हो गया है। एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने वाले परिवार 2 हफ्ते में 18% से बढ़कर 23% हो गए हैं।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन किया था। पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर रोक है। इनकी ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई थी, फिर भी आतिशबाजी हुई। पटाखे के कारण दिल्ली में AQI बढ़ा।

Related posts

दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बड़ी , अब CBI करेगी गिरफ्तार

jansamvadexpress

कड़ाके की धूम में पैदल निकल पड़े हजारो लोग : सर पर पोटली और कड़ाके धुप

jansamvadexpress

देश के कई राज्यों में NIA की दबिश , गैंगस्टर सिंडिकेट पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, कई राज्यों में 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token