Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा कोर्ट में ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ

नागदा जंक्शन।

चेतन यादव (संवाददाता नागदा)

न्यायालय में ई-सेवा केंद्र को शुरू कर दिया गया। यहां से पक्षकारों, वकीलों को कोर्ट संबंधी सभी जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इसके लिए यहां एक व्यक्ति नियुक्त भी किया गया है। मंगलवार को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के हाथों ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के साथ अभिभाषक संघ उज्जैन के अध्यक्ष अशोक यादव भी पहुंचे।

कार्यक्रम में विशेष जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नीलम मिश्रा, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा भी मंचासीन रहें। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश सुनीता ताराम, सौम्या गौड़, सोनम शर्मा, एसडीएम बृजेश सक्सेना, सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश सोनी, बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार सहित अभिभाषकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन व्यवहार न्ययाधीश हिमांशु पालीवाल ने किया।

आभार संघ अध्यक्ष वर्मा ने माना। अतिथियों के हाथों फीता काटकर ई-सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। ई-सेवा केंद्र से पक्षकार व वकीलों को को नकल संबंधी आवेदन, न्यायाधीश के अवकाश, तारीख, पेशी सहित सारी जानकारी मिल सकेगी। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा ने प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के सामने पुरानी प्रमुख मांगे दोहराई।

इसमें बिरलाग्राम थाने के अधीन आने वाले 10 गांव जिनकी सुनवाई अभी खाचरौद न्यायालय में होती है, संबंधित उन गांवों के प्रकरणों की सुनवाई नागदा न्यायालय में की जाए। ताकि पक्षकारों को तारीख-पेशी के लिए 20 किमी दूर नहीं जाना पडें। इसके अलावा नागदा न्यायालय में रिकॉर्ड रुम की मांग भी दोहराई गई। जिस पर प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अभिभाषक संघ की तरफ से मिले पत्र को उन्होंने उच्च न्यायालय को प्रेषित कर दिया हैं। वहां से मिलने वाले जवाबनुसार आगामी कार्रवाई करेंगे।

Related posts

भोपाल मासूम से दरिंगी मामले में न्याय के लिए परेशान परिजन

jansamvadexpress

बहु के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म : सास ने पुलिस कार्रवाही ना करने के लिए धमकाया

jansamvadexpress

तालाब में डूबने से दो बच्चो की मौत ,ग्रामीण आक्रोशित हुए

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token