देवास | आज देवास जिले के सतवास में वार्ड 05 के उपचुनाव के मद्देनजर, श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर नवनियुक्त सतवास नगर परिषद के प्रभारी श्री मनोज राजानी ने पदाधिकारियों की बैठक ली। श्री राजानी ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत का मूलमंत्र देते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही। वरिष्ठ नेता शौकत हुसैन और ग्रामीण अध्यक्ष अशोक पटेल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्थानीय नेता गण और पदाधिकारी मौजूद रहे।
