Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराज्य

बदनावर के समीप ग्राम धमाणा में फूड प्वाइजनिंग का कहर, सेकड़ो लोगो का स्वास्थ बिगड़ा

रिपोर्ट:- सचित बाहेती  बदनवार। 

ग्राम धमाणा में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भोज में लगभग 800 लोगों ने भोजन ग्रहण किया जिसके पश्चात सभी की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गई  कुछ लोगों को बड़नगर व कुछ लोग बदनावर की ओर दौड़े बदनावर शासकीय हॉस्पिटल का आलम यह है की कमरों से लेकर बाहर खुले मैदान में लोगों को जमीन पर सामूहिक रूप से  उपचार किया गया |  जिनका  इलाज जारी है बीमारों की संख्या का आंकड़ा धीरे धीरे कर बढ़ता गया , कुछ लोगों का रतलाम रेफर किया गया है एवं कई लोगो को निजी हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है जिसके चलते अभी कुल बीमार लोगो की  वास्तविक संख्या का आकलन नहीं किया जा सका बदनावर सिविल हॉस्पिटल में ही लगभग डेढ़ सौ मरीज के आसपास भर्ती हैं जिसमें सरकारी डॉक्टर्स के अलावा प्राइवेट डॉक्टर्स भी सेवा दे रहे हैं साथ ही समस्त पत्रकारों की टीम एवं समाज सेवी संस्था अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं संपूर्ण प्रशासन अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं स्थिति नियंत्रण में है जिनकी स्थिति ठीक नहीं थी उनको पहले ही रतलाम रेफर किया जा चुका है

Related posts

शाही शब्द को लेकर राजनीति शुरू : जबकि शाही ही नही सवारी और बाबा भी उर्दू शब्द : शब्दों की भाषा अलग अलग

jansamvadexpress

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान परिवार सहित उज्जैन आए : महाकाल के दर्शन किए

jansamvadexpress

अब पुलिस डॉग भी पकड़ेंगे शराब , देशी नस्ल के डॉग नहीं कर पाए काम तो मंगवाए विदेशी नस्ल के डॉग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token