रिपोर्ट:- सचित बाहेती बदनवार।
ग्राम धमाणा में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दिए गए भोज में लगभग 800 लोगों ने भोजन ग्रहण किया जिसके पश्चात सभी की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गई कुछ लोगों को बड़नगर व कुछ लोग बदनावर की ओर दौड़े बदनावर शासकीय हॉस्पिटल का आलम यह है की कमरों से लेकर बाहर खुले मैदान में लोगों को जमीन पर सामूहिक रूप से उपचार किया गया | जिनका इलाज जारी है बीमारों की संख्या का आंकड़ा धीरे धीरे कर बढ़ता गया , कुछ लोगों का रतलाम रेफर किया गया है एवं कई लोगो को निजी हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है जिसके चलते अभी कुल बीमार लोगो की वास्तविक संख्या का आकलन नहीं किया जा सका बदनावर सिविल हॉस्पिटल में ही लगभग डेढ़ सौ मरीज के आसपास भर्ती हैं जिसमें सरकारी डॉक्टर्स के अलावा प्राइवेट डॉक्टर्स भी सेवा दे रहे हैं साथ ही समस्त पत्रकारों की टीम एवं समाज सेवी संस्था अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं संपूर्ण प्रशासन अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं स्थिति नियंत्रण में है जिनकी स्थिति ठीक नहीं थी उनको पहले ही रतलाम रेफर किया जा चुका है
