-
धार -बदनावर ( सचित बाहेती -संवाददाता बदनावर )
-
बदनावर कृृषि उपज मण्डी में सोयाबीन बेचने आए किसान की 3 बोरी कम तोलने का मामला सामने आने पर मंडी में हंगामा हो गया। किसान ने इसकी शिकायत मंडी सचिव को कर संबंधित व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में जनपद सदस्य परितोषसिंह राठौर ने भी लिखित शिकायत मण्डी सचिव को कर कार्रवाई करने व मंडी की लोकप्रियता बनाए रखने की मांग की।
-
मंगलवार को अनाज मण्डी में किसान जितेन्द्रसिंह बुलगारा सोयाबीन उपज लेकर विक्रय हेतु लाए थे। निलामी में सुमित ट्रेडर्स द्वारा सोयाबीन खरीदी गई थी। किसान का आरोप है कि सुमित ट्रेडर्स एवं तुलावटी की मिलीभगत से उपज का तौल करते समय तीन बोरी सोयाबीन कम बताई गई। सोयाबीन कम बताने पर किसान जितेन्द्रसिंह ने आपति ली। जिस पर दोबारा सोयाबीन की बोरी गिनती करने पर तीन बोरी अधिक मिली। तीन बोरी सोयाबीन की कीमत लगभग 16 हजार रुपए बताई गई है।
-
सोयाबीन की तुलाई में मंडी में हेराफेरी को लेकर किसान द्वारा मण्डी सचिव को अनाज व्यापारी के विरुध कार्रवाई हेतु शिकायत भी की गई। इस संबंध में जनपद सदस्य परितोषसिंह राठौर द्वारा भी मण्डी में हुई उपज की कम तुलाई को लेकर मण्डी समिति को ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि बदनावर मण्डी में किसानों को अच्छे दाम मिलने के कारण आसपास के किसान उपज लेकर बडी संख्या में यहां आते है। परंतु कुछ व्यापारियो द्वारा किसानों की उपज कम तोलने व तोलकांटे में गड़बड़ी करने के कारण मण्डी की छवि खराब हो रही है। मंगलवार को सुमित ट्रेडर्स कंपनी द्वारा बुलगारी के किसान जितेन्द्रसिंह की तीन क्विंटल उपज कम बताने का मामला सामने आया था। पहले भी मंडी में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके है। किंतु व्यापारियो के खिलाफ कार्रवाई नही होने से उनके हौंसले बुलंद है। ऐसे में किसानों के साथ खुलेरूप से छलावा ह्यो रहा है।
- इनका कहना इस संबंध में मण्डी सचिव मदनलाल अखाडे का कहना है कि किसान की शिकायत मिलने पर व्यापारी को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


