Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

बाढ़ प्रभावित लोगो के लिए महाकाल मंदिर की भोजन शाळा में बन रहे भोजन पैकेट

उज्जैन |विगत दो दिनों से मध्य्प्रदेश के अलग अलग जिलो में हो रही बारिश का असर उज्जैन में काफी देखने को मिला है उज्जैन में भी लगातार हुई बारिश के कारण शहरी इलाके के साथ साथ ग्रामीण इलाको में भी बाढ़ का असर देखने को मिला है , उज्जैन के शांति नगर , सुदर्शन नगर एकता नगर के कई घर बारिश के पानी के कारण डूब गए और वह रहने वालो को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर  सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम किया गया | ओर उनके भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा की जा रही है |

प्रशासन के राहत शिविरों में महाकाल मंदिर समिति भी आपदा में निशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराने में जुट गई है। मंदिर समिति के माध्यम द्वारा शनिवार से ही भोजन पैकेट तैयार कराने के बाद शहर के राहत शिविरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है।

पिछले दो दिन से लगातार बारिश के चलते शहर की कई बस्तियों में पानी जमाव होने से वहां रहने वाले रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। राहत शिविरों में ठहरे लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम किया है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शनिवार को भी करीब 600 लोगों के लिए भोजन तैयार कर पैकेट के माध्यम से राहत शिविर तक पहुंचाया गया था। रविवार को भी सुबह से ही मंदिर समिति की जेके सीमेंट वाली धर्मशाला के बेसमेंट में भोजन तैयार करने में जुटे रहे। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक महिला व पुरुष कर्मचारियों ने भोजन तैयार किया। सुबह से ही लगातार जरूरतमंदो तक भोजन पैकेट पहुंचाए गए।

इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, अन्नक्षेत्र प्रभारी मिलिंद वैद्य, मनीष तिवारी, रमेश निंबालकर, एनसी व्यास, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, मोनिका चुलानी के साथ ही अन्नक्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक कर्मचारी जुटे हुए थे। बताया गया कि सुबह से दोपहर तक करीब एक हजार पैकेट वितरण के बाद फिर दोपहर में भोजन तैयार कराया गया है।

Related posts

भारत ने फिलिस्तीनियों के लिए भेजी राहत सामग्री , सामान पर लिखा ये भारत की और से फिलिस्तीनियों के लिए तोफा

jansamvadexpress

भाजपा ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवारो के नाम का एलान किया , उज्जैन के संत उमेश नाथ महाराज का भी नाम घोषित

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश में अकेले रह रहे बुजुर्गो का सहारा बनेगी पुलिस , अब बुजुर्गो के जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाएगी पुलिस

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token