
उज्जैन। शनि प्रदोष के उपलक्ष्य में बाबा महाकाल के आंगन में महाकाल महिला भजन मंडली द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया।मंजू शर्मा एवं नंदा पंवार ने बताया कि महाकाल महिला भजन मंडली द्वारा यह फाग उत्सव विगत 21 वर्षों से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में सभी सखियों ने इस परंपरा का निर्वहन किया। इस दौरान मंजू शर्मा, नंदा पवार, सुनीता पवार, अलका मिश्रा, रूपाली अग्रवाल, लक्ष्मी परिहार सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने फाग उत्सव का आनंद लिया।
