नई दिल्ली || ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मुंबई पहुंचे हैं। कल वे प्रधानमंत्री मोदी संग विजन-2035 के तहत भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज भारत की दो दिन की यात्रा पर मुंबई पहुंचे। प्रधानमंत्री स्टार्मर की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई में कल विजन-2035 के विभिन्न पहलुओं पर भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह साझेदारी व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंध जैसे मुख्य स्तंभों के बारे में दस वर्ष की निर्धारित रूपरेखा पर ध्यान केन्द्रित करती है।
दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के अंतर्गत अवसरों को तलाशने के लिए व्यापार और औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। यह भारत-ब्रिटेन की भविष्य की आर्थिक साझेदारी का मुख्य स्तंभ है। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई में छठे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे और कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। दोनों नेता औद्योगिक विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और नवोन्मेषकों के साथ भी चर्चा करेंगे। यह यात्रा नई साझेदारी निर्मित करने के प्रति भारत और ब्रिटेन के साझा दृष्टिकोण की पुन: पुष्टि करने के लिए अवसर प्रदान करेगी।
यह यात्रा जुलाई 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा से बने सकारात्मक माहौल को और आगे बढ़ाएगी तथा दोनों देशों के बीच भविष्यमुखी साझेदारी को और सशक्त करेगी
