सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे NDA समर्थक दल के नेता चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पेज एक्स पर पोस्ट की है , चिराग पासवान ने हाल ही में एक फोटो पोस्ट की है ये फोटो उनकी और भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाक़ात की है |
हालाकि जिस मीटिंग हाल में उनकी मुलाकात हुई वह बैठे तो दोनों ही नेता है लेकिन फोटो में उनके साथ विपक्ष के नेता कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी भी नजर आ रहे है , दरअसल मुलाकात के दोरान नड्डा के बैठक रूम में टीवी चल रही है जिसमे राहुल गाँधी का भाषण चल रहा है , और चिराग ने जो फोटो पोस्ट की है उसमे टीवी में राहुल गाँधी नजर आ रहे है |
सोशल मीडिया पर एक यूजर जैकी यादव ने फोटो को पोस्ट कर लिखा है की इस फोटो में तीन नेता है दो दिख रहे है बताए तीसरा कौन |इस पोस्ट को तीन हजार से ज्यादा लोगो ने like किया है और इतने ही लोगो ने रिप्लाय दिया है |
दोनों नेता की मुलाकात की ये तस्वीर अब बहुत ट्रोल हो रही है , कुछ यूजर ने लिखा है की अब राहुल पप्पू और बालक बुद्धि के भाषण सुनने की जरूरत पढ़ गई , किसी ने लिखा पप्पू से देश की राजनीति समझने की नोबत आ गई |


