उज्जैन || श्रावन के दुसरे सोमवार को प्रात:काल में होने वाली भस्म आरती में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष के द्वरा जबरन गर्भगृह में घुसने और मंदिर कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के मामले में उज्जैन शहर कांग्रेस द्वारा बुधवार को महाकाल मंदिर प्रशासक का घेराव कर विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की जाएगी |
उजैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया की विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल मंदिर में इंदौरी विधायक और उसके बेटे द्वारा,, गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंधित होने के बावजूद,, जबरन घूस कर आम जन मानस की भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया , साथ ही धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाई है वही भाजपा के नेताओ द्वारा लगातार ऐसी ओछी हरकते की जा रही है,, जो कि निंदनीय है,,इसी विषय को लेकर कल बुधवार को 11 बजे महाकाल मंदिर प्रशासक के कार्यलय का घेराव किया जाएगा साथ ही विधायक गोलू शुक्ला और उनके पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की जावेगी,
उज्जैन शहर कांग्रेस के सभी संगठन घेराव में होंगे शामिल
महाकाल मंदिर परिसर में स्थित मंदिर प्रशासक के कार्यलय के घेराव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के सभी संगठन को शामिल होने का आह्वान किया है , कांग्रेस ने मेसेज जारी कर सेवा दल,महिला कांग्रेस,युथ कांग्रेस,एन एस यू आई,सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी,सभी पार्षद गण,आई टी सेल,मंडलम अध्यक्ष,सैक्टर अध्यक्ष,को घेराव में उपस्थित रहने को कहा है |

आन्दोलन के माध्यम से मुकदमा दर्ज करने की मांग
भाजपा विधायक और उसके पुत्र के द्वारा मंदिर के नियमो का उल्लंघन किया गया , मंदिर समित के द्वारा शुक्ला को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं थी इसकी जानकारी मंदिर समिति ने दी है ऐसे में अब कांग्रेस आन्दोलन के माध्यम से भाजपा विधायक शुक्ला और उनके पुत्र पर प्रकरण दर्ज करने की मांग करेगी |

