भोपाल जिले की सातों विधानसभा सीट पर 66 प्रतिशत मतदान हुआ। बैरसिया सीट में 78.72, भोपाल उत्तर में 67.8, नरेला में 64.14, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 58.2, भोपाल मध्य में 60.1, गोविंदपुरा में 63.03 और हुजूर में 70.02 प्रतिशत वोटिंग हुई। यह रात 9.40 बजे तक का डाटा है। फाइनल आकड़े जारी होने के बाद वोटिंग परसेंट में बदलाव हो सकता है। मतदान का समय शाम 6 बजे खत्म हो गया था। लेकिन, बैरसिया विधानसभा के कढै़या शाह मतदान केंद्र में रात 8.30 बजे के बाद तक वोटिंग होती रही।
