मऊगंज। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर पीटा। उसे बचाने पहुंचे टीआई समेत पुलिस की टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। । इसमें एक एएसआई की मौत हो गई। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया और हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उधर डीजीपी कैलाश मकवाना आज घटना स्थल पर पहुंचेंगे, इनके साथ एडीजी इंटेलिजेंस भी रहेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा- मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई
गांव में धारा 163 लगाई, भारी पुलिस फोर्स तैनात
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव वाले इकट्ठा हो गए थे। गांव में एहतियातन धारा 163 (पहले धारा 144 थी) लगा दी गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।
मऊगंज मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की पोस्ट
मऊगंज मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना में पुलिस कर्मी की मौत पर दुःख जताया है और मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिए है |
मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025
इनका कहना
हालत पर नियंत्रण करने के लिए सीधी और रीवा से भी अतिरिक्त बल बुलाया गया है सतना जिले को भी इमरजेंसी मोड़ पर रखा गया है …….अजय श्रीवास्तव कलेक्टर मऊगंज

