मध्यप्रदेश में 18 वर्ष तक बतोर मुख्यमंत्री काम करने वाले शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की बहनों के प्रति अटूट प्रेम है , हालही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वर्तमान कृषि मंत्री सड़क पर घायल बैठी एक महिला की मदद करते दिख रहे है , वीडियो मध्यप्रदेश के बुधनी का है मामा तिरंगा यात्रा के लिए जा रहे थे तभी सड़क किनारे बैठी घायल महिला को देख मामा ने अपने काफिले को रोका और फिर उस महिला को अपने काफिले में शामिल एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुचाया |
सोशल मीडिया पर डाला वीडियो
पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला की मदद का ये विडिओ instagram पर अपलोड भी किया है और लिखा है की जरूरतमंदों की मदद ईश्वर की सेवा है!जब कभी सड़क हादसे या अन्य घटनाओं में आपको कोई घायल दिखें, तो ये हमारा कर्तव्य और धर्म है कि हम उनकी मदद करें।सही समय की गई मदद किसी का जीवन बचा सकती है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह की अच्छी पकड
मद्यप्रदेश के कद्द्वर नेता शिवराज सिंह चौहान की सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ है, आज भी प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ज्यादा लोकप्रिय शिवराज सिंह बने हुए है , instagram पर शिवराज सिंह के 45 लाख Followers है , उनके हर वीडियो पर लाखो like मिलते है , अब इस वीडियो को ही देख लीजिये अभी तक इस विडिओ को 2 लाख से ज्यादा like मिल चुके है
अपने हाथ से पिलाया पानी
जब महिला ठीक से चल भी नहीं पाती तो शिवराज स्ट्रेचर लाने को कहते हैं. वो कहते हैं कि वहां पहुंचाकर इनके इलाज की व्यवस्था करवा देना. हाल चाल जानने और इलाज के लिए भेजने के लिए अलावा शिवराज सिंह चौहान महिला को पानी भी पिलाते हैं. शिवराज अपने हाथ से महिला को पानी पिलाते दिखते हैं और पानी की बोतल महिला के साथ वाले शख्स को दे देते हैं.
बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने के बाद रेहटी जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें रास्ते में घायल महिला दिखी, जिसके बाद वो फौरन मदद करने के लिए आगे आए. शिवराज सिंह चौहान के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
