मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जिसके चलते अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। दरअसल, कुछ मौसमी सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से भारी बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक गुरुवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के चलते 24 घंटे में ढाई से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिल गई है। लेकिन अब भारी बारिश मुसीबत की वजह बनती दिखाई दे रही है। सिंगरौली जिले में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा 18 जिले ऐसे हैं जहां पानी पानी होने वाला है।
यहां होगा बारिश का त्राहिमाम
इन जिलों के अलावा कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सिंगरौली ऐसा जिला है जहां बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस जिले के लोगों को पानी वाली जगह से दूर रहने नदी और तालाब के पास न जाने की सलाह दी गई है।
बन रहा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग मौसमी सिस्टम सक्रिय है। जिसकी वजह से पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा। 5 जुलाई को यह सिस्टम सबसे ज्यादा स्ट्रांग रहने वाला है। इस वजह से 48 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
