Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराष्ट्रीय

महाकाल की भस्मार्ती में आज से प्रारंभ की गई रिस्ट बैंड की व्यवस्था: श्रधालुओ के हाथ पर बाँधा जाएगा प्रवेश के लिए बेंड

कलेक्टर द्वारा किया गया भस्मार्ती की व्यवस्थाओ व भस्मार्ती प्रवेश की नवीन प्रक्रिया का निरीक्षण

उज्जैन ।देश के बारह ज्योतिर्लिंग  में से एक महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली प्रातकाल भस्म आरती में अब बदलाव किया गया है ये बदलाव आरती के लिए प्रवेश व्यवस्था में किया गया है दरअसल अभी तक प्रवेश के लिए जारी होने वाले पास देख  कर एंट्रो दी जाती थी लेकिन अब इसे  हाईटेक कर   दिया गया है अब श्रधालुओ के हाथ पर बेंड बाँधा जाएगा , ये रिस्ट बेंड है जिसमे श्रधालुओ की जानकारी डिजिटल होगी इसे स्केन करने मात्र से प्रवेश करने वाले की जानकारी प्राप्त हो जाएगी | आज से मंदिर में इस व्यवस्था को ;लागु कर दिया गया है |

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व पुलिस व अधीक्षक  प्रदीप शर्मा द्वारा भस्मार्ती की व्यवस्थाओं व भस्मार्ती प्रवेश की आज से प्रारम्भ हुई नवीन प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया।

महाकालेश्वर मंदिर में परम्परानुसार प्रतिदिन होने वाली भस्मार्ती में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्मार्ती की प्रवेश व्यवस्था में परिवर्तन किया गया। जिसमे भस्मार्ती में सम्मिलित होने वाले भक्तो को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है। जिससे योग्य व्यक्ति को ही भस्मार्ती में प्रवेश मिले।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, आज से भस्मार्ती में सम्मिलित होने वाले भक्तो को आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड के माध्यम से प्रवेश देना प्रारंभ किया गया है।

जिसमे श्री महाकाल महालोक मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) प्रोटोकॉल धारी श्रद्धालु द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर क्यू. आर.कोड प्रिंट किया जाकर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। जिससे भस्मार्ती में अनाधिकृत प्रवेश करने वालो पर रोक लगाई जा सकेगी। सभी के लिये रिस्टबैंड को अनिवार्य रहेगा। भस्मार्ती व मंदिर की सभी व्यवस्थाओ में पारदर्शी व्यवस्था के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदैव प्रयासरत रहती है।

जानकारी के लिए जारी किया नम्बर और वेबसाइड

देश भर से आने वाले श्रधालुओ को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको ध्यान में रखते हुए महक्लाल मंदिर समिति के द्वारा  मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com के साथ ही  मंदिर के टोलफ्री नम्बर 18002331008  सार्वजानिक किये है ताकि श्रद्धालु को किसी प्रकार की भी असुविधा होने पर वह  संपर्क कर सकते है।

आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड का क्या है उपयोग 

आरएफ़आईडी (रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफ़िकेशन) रिस्टबैंड, एक छोटी चिप से लैस पहनने योग्य बैंड होता है. इस चिप में एक अद्वितीय चिप पहचानकर्ता (UID) होता है. आरएफ़आईडी रिस्टबैंड का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, जैसे कि:
  • इवेंट में टिकट या वीआईपी पास के तौर पर
  • इवेंट के दौरान भुगतान करने के लिए
  • स्विमिंग पूल, जिम, कोल्ड रूम वगैरह में एंट्री कंट्रोल के लिए
  • मरीज़ों की पहचान के लिए अस्पतालों में
  • मनोरंजन और अतिथि सॉफ़्ट सिलिकॉन संस्करणों में
  • कर्मचारियों की पहचान के लिए

अब इस आर.एफ.आई.डी. रिस्ट बैंड का उपयोग महाकाल मंदिर की प्रातकाल में होने वाली भस्म आरती में प्रवेश करने वाले श्रधालुओ के लिए उपयोग किया जाएगा जिससे भस्म आरती के नाम पर होने वाली काला बाजारी को रोका जा सके और भस्म आरती की इंट्री को लेकर आने वाली शिकायत पर नियंत्रण पाया जा सके

आरएफ़आईडी रिस्टबैंड के बारे में कुछ और बातेंः

  • आरएफ़आईडी चिप में कोई निजी जानकारी नहीं होती. 
  • आरएफ़आईडी रिस्टबैंड को स्कैन करने पर रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करके लोगों और चीज़ों की पहचान की जाती है. 
  • आरएफ़आईडी रिस्टबैंड को किसी भी दिशा में, बिना सीधे देखे, 2 मीटर की दूरी से स्कैन किया जा सकता है. 
  • आरएफ़आईडी रिस्टबैंड को कई तरह की सामग्री से बनाया जाता है, जैसे कि बुने हुए कपड़े या सॉफ़्ट सिलिकॉन. 
  • आरएफ़आईडी रिस्टबैंड

Related posts

मिजोरम में 03 दिसंबर को नहीं होगी मतगणना , इसाई समाज की मांग पर 04 दिसंबर को की जाएगी मतगणना

jansamvadexpress

उत्तरप्रदेश की रायबरेली सीट से राहुल गाँधी ने जमा किया नामांकन फार्म

jansamvadexpress

तीन दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : 17 सितम्बर को ओड़िसा जाएँगे मोदी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token