बिहार | केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान पर अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने जहां मांझी का बचाव किया है वहीं जेडीयू ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा हैं. वहीं आरजेडी नेता एनडीए पर हमलावर हो गए हैं. आरजेडी की तरफ से कहा गया है कि यह यह गठबंधन में जल्द ही भगदड़ मचने वाला है.
एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार को लेकर दिए बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गर्म हो गई है. एक कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि जब वो महागठबंधन में थे तो नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी का विलय करने के लिए कहा था
मांझी ने कहा था कि इससे इनकार करने पर उन्हें गठबंधन से बाहर जाने का फरमान दे दिया गया और कहा गया कि वो पार्टी कैसे चलाएंगे इसके लिए पैसे और लोगों की की जरूरत होती है. मांझी ने इसके बाद कहा अब उनकी पार्टी न सिर्फ चल रही है बल्कि दौड़ रही है और अपने बेटे के साथ ही वो भी केंद्र में मंत्री बन चुके हैं
अब मांझी के इसी तंज को लेकर एनडीए की सहयोगी बीजेपी और जेडीयू की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जेडीयू ने जहां कहा है कि मांझी के बयान को तोड़ मरोड़ कर कर पेश किया जा रहा है वहीं बीजेपी ने कहा है कि कोई भी पार्टी बनती है तो वो चलती ही है. वहीं आरजेडी हमलावर हो गई है|
