Jan Samvad Express
Breaking News
New Delhi, Jul 30 (ANI): Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman speaks in the Lok Sabha during the Monsoon Session of Parliament, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/SansadTV)
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

मालिक से प्यार हो तो ऐसा! 250 KM का सफर तय कर मालिक के पास पहुंचा कुत्ता

बेलगावी: कहते है ना इंसानों से ज्यादा वफादार जानवर होते है, और कुत्तो की प्रजाति तो अपने मालिक के प्रति वफ़ादारी में अव्वल होती है क्योकि उन्हें अपने मालिक से इतना प्रेम होता है की उनकी मोजुदगी में कोई उनके मालिक का बाल भी बांका नहीं कर सकता है |

आज हम ऐसे ही एक पालतू कुत्ते की अपने मालिक के प्रति प्रेम की कहानी बताने जा रहे है , जो उसे 250 किलोमीटर दूर से खिंच कर ले आई है 

कर्नाटक के बेलगावी जिले के निपानी तालुक के यमगरनी गांव में हाल में एक विचित्र मामला सामने आया. स्थानीय लोगों ने काले कुत्ते को फूल-मालाएं पहनाकर घुमाया और उसके सम्मान में एक दावत का आयोजन किया. गांव वालों के लिए खोए हुए कुत्ते का वापस आना एक चमत्कार था.

प्रेमपूर्वक ‘महाराज’ नाम से पुकारा जाने वाला कुत्ता दक्षिण महाराष्ट्र के तीर्थनगर पंढरपुर में भीड़ में खो गया था, लेकिन अपने दम पर लगभग 250 किलोमीटर की यात्रा करके उत्तरी कर्नाटक के बेलगावी के गांव में वापस आ गया. जून के अंतिम सप्ताह में, जब ‘महाराज’ के मालिक कमलेश कुंभर पंढरपुर में वार्षिक ‘वारी पदयात्रा’ पर निकले थे, तब वह भी उनके साथ चल दिया था.

कुंभर ने कहा कि वह हर साल आषाढ़ एकादशी और कार्तिकी एकादशी के मौके पर पंढरपुर जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी कुत्ता उनके साथ गया था. कुंभर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “‘महाराज’ (कुत्ता) को हमेशा भजन सुनना पसंद है. एक बार वह मेरे साथ महाबलेश्वर के निकट ज्योतिबा मंदिर की पदयात्रा पर गया.”

लगभग 250 किलोमीटर तक वह कुत्ता अपने मालिक और उनके दोस्तों के साथ गया. कुंभर ने कहा कि विठोबा मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने पाया कि कुत्ता लापता हो गया है. उन्होंने कहा कि जब वह कुत्ते को ढूंढने लगे, तो वहां लोगों ने बताया कि वह किसी दूसरे समूह के साथ चला गया है.

कुंभर ने कहा, “मैंने फिर भी उसे हर जगह खोजा, लेकिन वह मुझे नहीं मिला. तो, मैंने सोचा कि शायद लोग सही कह रहे थे कि वह किसी और के साथ चला गया. मैं 14 जुलाई को अपने गृह नगर लौट आया.”

कुंभर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगले ही दिन “ ‘महाराज’ मेरे घर के सामने खड़ा पूंछ हिला रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो. वह अच्छी तरह से खाया-पिया और बिल्कुल ठीक लग रहा था.” उन्होंने कहा, “घर से लगभग 250 किलोमीटर दूर खोए कुत्ते का घर वापस लौटना चमत्कार ही है. हमारा मानना ​​है कि भगवान पांडुरंग ने उसका मार्गदर्शन किया.”

घटना के एक दिन बाद ही कुत्ता लौटा घर

कुंभर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि अगले ही दिन ‘महाराज’ मेरे घर के सामने खड़ा पूंछ हिला रहा था, जैसे कि कुछ हुआ ही न हो। वह अच्छी तरह से खाया-पिया और बिल्कुल ठीक लग रहा था।

उन्होंने कहा, घर से लगभग 250 किलोमीटर दूर खोए कुत्ते का घर वापस लौटना चमत्कार ही है। हमारा मानना ​​है कि भगवान पांडुरंग ने उसका मार्गदर्शन किया।

 

Related posts

सिंहस्थ क्षेत्र में बने अस्थाई निर्माण को हटाएगा निगम ,क्षेत्र में मुनादी कर अवगत किया

jansamvadexpress

रामकी एनवायरो फैक्ट्री में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा जलाना शुरू

jansamvadexpress

मंदिरों में महिला पुरुष के ड्रेस को लेकर फिर पोस्टर वार ,उज्जैन में पहले भी जैन मंदिर में लगे थे लडकियों के मर्यादित कपडे पहनकर आने के पोस्टर

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token