Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

मुझे पाना चाहते हो तो थाना प्रभारी की गाड़ी पर बम फेक कर बताओ , सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को पाने के लिए थाना प्रभारी को दी चुनोती

कटनी। प्यार की खातिर आशिक कुछ भी कर ने को तैयार हो जाता है अक्सर फिल्मो में ये नजारा जरुर देखने को मिलता है , की जब प्रेमी को प्रेमिका आजमाने के लिए कुछ कहती है और वह उस चुनोती को स्वीकार कर लेता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है कटनी के एक सिरफिरे आशिक को आजमाने के लिए उसकी प्रेमिका ने उसे एक ऐसी चुनोती दे दी जिसे उस आशिक ने स्वीकार कर ली और अब उस चुनोती को पूरा करने से पहले एक विडिओ भी बनाकर वायरल कर दिया है दरसअल प्रेमिका ने शायद अपने सिरफिरे आशिक से छुटकारा पाने के लिए एक ऐसी चुनोती दी है जो उसे उससे छुटकारा भी दिला देगी और आशिक जेल भी चले जाएगा , प्रेमिका ने उसके सिरफिरे आशिक को कहा है की अगर वह उसे पाना चाहता है तो टीआई की गाड़ी में बम फेक कर बताए , अब आशिक के सर पर तो प्रेम का भुत चढ़ा है और उसने इस चुनोती को स्वीकार भी कर लिया है और अब एक टी आई की गाडी में बम फेकने का धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस युवक ने बम फेकने की धमकी दी है, वह कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला सौरभ गुप्ता बताया जा रहा है। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली टीआई अजय सिंह ने वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें सौरभ गुप्ता नामक युवक वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहा है कि वह अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता है, जिस युवती से वह प्यार करता है उसने उसे टीआई की गाड़ी में बम फेकने के लिए कहा है। अपने प्यार के लिए वह कुछ भी कर सकता है, इसी वजह से आने वाले दिनों में वह टीआई की गाड़ी में बम फेकेगा।
इस मामले में कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। युवक का नाम सौरभ गुप्ता है उसके खिलाफ पहले भी एक छेड़छाड़ का मामला दर्ज है, और यह मामला उसी महिला ने दर्ज कराया है जिसके प्यार की दुहाई देकर वह बम फेंकने की धमकी दे रहा है।सौरभ गुप्ता युवती से एक तरफा प्यार करता है। युवती परेशान होकर अपना घर छोड़कर कहीं दूसरे स्थान पर किराए से रहने लगी है। इस मामले में युवती के बयान लिए जाएंगे। जिसमें पूछा जाएगा कि उसने युवक से बम फेकने के लिए कहा है या नहीं। पूरे मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

जंगलो में पहाड़ पर चढ़ने और पानी में बैठने में माफिर वन वीरो की होगी भर्ती , शासन को भेजा प्रस्ताव

jansamvadexpress

BharatPe के पूर्व CEO अश्नीर ग्रोवर पहले एयरपोर्ट पर रोके गए, अब पत्नी को पुलिस ने भेजा समन

jansamvadexpress

आज मध्यप्रदेश में प्रचार करने आएँगे राहुल गाँधी , मंडला प्रत्याशी ओमकार मरकाम के लिए करेंगे प्रचार

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token