रतलाम | मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पदस्थ IPS राहुल कुमार अचानक दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में निरिक्षण करने निकल पढ़े एसपी के दौरे से हलचल इस लिए मच गई क्योकि वह बारिश के दौरान अपनी शासकीय कार की बजाए मोटरसाइकिल पर थाना क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले। पुलिस कप्तान द्वारा आकस्मिक किए गए निरीक्षण से शहर का पुलिस महकमा भी हरकत में आया और शहर के ईश्वर नगर और धीरजशाह नगर क्षेत्र में पुलिस वाहनों की पेट्रोलिंग देखने को मिली।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने थाना क्षेत्र के सभी इलाकों का बाइक पर ही निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आपराधिक तत्वों पर नजर रखने और अवैध धंधों की रोकथाम करने के निर्देश दिए।

