Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

राजस्थान के दोसा में लाइब्रेरी में पढ़ रहे युवक ने रंग लगाने से मना किया तो घुस्से में तीन युवक ने गला दबाकर हत्या कर दी

दोसा ||  राजस्थान के दोसा में एक  लाइब्रेरी में पढ रहे युवक द्वारा रंग लगाने से मना करने पर गुस्साए तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। घटनाक्रम दौसा जिले के रामगढ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव की सरकारी लाइब्रेरी में बुधवार शाम का है। युवक के मर्डर का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें करीब एक दर्जन स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में पढाई कर रहे थे कि गेट पर धक्का-मुक्की करते हुए चार युवक अंदर घुसे। जिनमें से तीन युवकों द्वारा हंसराज मीणा नाम के युवक को पकडकर मारपीट करते दिख रहे हैं, वहीं एक युवक उसे बेल्ट से मार रहा है। कुछ देर में ही हंसराज फर्श पर अचते होकर गिर जाता है। इसी बीच अन्य स्टूडेंट्स उसे होश में लाने का प्रयास करते हैं तो एक महिला मारपीट करने वाले तीनों युवकों से उलझती दिख रही है। इसके बाद अचेत पडे युवक को लालसोट जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने अस्पताल पहुंचकर डेडबॉडी को जबरन हाईवे पर लाकर रख दिया। जहां शाम करीब 5 बजे शुरू हुआ धरना प्रदर्शन देर रात तक चला। इससे हाईवे पर लंबा यातायात जाम लग गया। विरोध जता रहे लोगों से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की कई दौर की वार्ता के बाद देर रात धरना खत्म किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में मोर्चरी में शिफ्ट कराने पर मामला शांत हुआ।

Related posts

21 सितम्बर को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी की शपथ: साथ में मंत्री भी लेगे शपथ

jansamvadexpress

दिगंबर जैन महाकुंभ में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जैन साधुओं से लिया आशीर्वाद:भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा के सिद्धांतों से समाज का कल्याण होगा

jansamvadexpress

पहले चरण की 06 सीटो में 03 पर कांग्रेस बता रही खुद को मजबूत , छिंदवाडा , मंडला और शहडोल में कांटे की टक्कर

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token