PM मोदी ने देशनोक समेत 103 रेलवे स्टेशन की सौगात दी, इस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
PM Modi Bikaner Visit Live Updates In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में हैं। ऑपरेशन संदूर के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा है। इस दौरान उन्होंने ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए तरीके से तैयार किए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने वर्चुअल तरीके से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “भारत माता की जय” के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूं। उनके आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना भाषण का शुरू किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने PM मोदी का स्वागत किया और कहा, “मैं आप को ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई देता हूं।” उन्होंने देश की सेना और सैनिकों को भी ऑपरेशन संदूर के सफल होने की बधाई दी।
