आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मारपीट मामले में केजरीवाल की पत्नी सुनीता की आलोचना की है। सुनीता ने केजरीवाल के पूर्व PA बिभव कुमार और AAP नेता विजय नायर को जमानत मिलने पर 3 सितंबर को X पर दोनों की एक फोटो पोस्ट की थी। कैप्शन में लिखा- सुकून भरा दिन।
इसके जवाब में स्वाति मालीवाल ने बुधवार (4 सितंबर) को पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुख्यमंत्री की पत्नी मेरी पिटाई के दौरान घर पर थीं। उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। क्योंकि जिस आदमी ने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो बेल पर आया है।’
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को स्वाति से मारपीट केस में बिभव को जमानत दी थी। वे 100 दिनों से जेल में थे। उसी दिन शराब नीति घोटाले में AAP नेता विजय नायर को भी बेल मिली थी। सुनीता ने अगले दिन X पर दोनों की साथ में एक फोटो शेयर की थी।

