Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

राज्यों के चुनाव से ज्यादा विपक्ष का फोकस 2024 पर ,कांग्रेस प्रवक्ता बोले- I.N.D.I.A में शामिल होंगी 4 और पार्टियां:कहा- ये दल NDA की पिछली बैठक में गए थे, अब हमारे संपर्क में हैं

दिल्ली | देश में होने वाले आगामी वर्ष में  लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। बैठक से पहले कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने I.N.D.I.A में कुछ और राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने का दावा किया है ।

रविवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि NDA की पिछली बैठक में शामिल होने वाले 38 दलों में से चार  दल अब विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं। जल्द ही वे I.N.D.I.A के साथ जुड़ जाएंगे।

प्रेस वार्ता के  दौरान जब आलोक से पूछा गया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का नेतृत्व करेगी? जवाब में उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा। अहम बात यह है कि नेतृत्व हम सब मिलकर करेंगे।

आगामी चुनाव में  राहुल गाँधी  के अमेठी लोकसभा  से चुनाव  लड़ने के सवाल पर क्या कहा?

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा  से पत्रकारों ने पूछा कि क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? उन्होंने जवाब में कहा कि अमेठी से गांधी परिवार चुनाव लड़ता रहा है। कांग्रेस का वहां के लोगों से परिवार जैसा रिश्ता है। अमेठी के लोग चाहते हैं कि वहां से गांधी परिवार को कोई सदस्य चुनाव लड़े। हालांकि, वह कौन होगा, इसका फैसला राहुल गांधी और परिवार करेगा। इस बारे में अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है।

नीतीश कुमार बोले- बैठक में सीट शेयरिंग पर बात होगी

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया है कि मुंबई में कुछ और पार्टियां I.N.D.I.A में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, नीतीश ने अभी तक पार्टियों के नाम का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने यह जरूर बताया कि मुंबई की बैठक का मुद्दा क्या होगा।

नीतीश के मुताबिक, बैठक में गंठबंधन में शामिल पार्टियों में सीटों के बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी बात होगी। नीतीश कुमार ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए ये बाते कहीं।

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को साथ लाना चाहता हूं। इसके लिए मैं लगातार काम कर रहा हूं। नीतीश कुमार ने यह भी दोहराया कि वो अपने लिए कुछ नहीं चाहते।

Related posts

फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने श्री महाकाल मंदिर में जय महाकाल का तिलक लगाकर भस्म आरती में हुए शामिल

jansamvadexpress

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की दिल्ली में मीटिंग शुरू : कल आ सकती है कांग्रेस की अगली सूचि

jansamvadexpress

अनाज व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाला अंतर्राज्य गिरोह पकडाया , गुजरात के सभी आरोपी ,39 लाख 50 हजार नगद भी बरामद

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token