घट्टिया- तहसील मुख्यालय स्थित बंजारा समाज के समाजजनों ने रविवार को समाज के आराध्य देव श्री रूपसिंह जी महाराज की जन्म जयंती पर श्री रूपसिंह महाराज सेवा समिति के तत्वावधान से विशाल चल समारोह का आयोजन किया। जिसमें सामाजिक लोगों के साथ ही बच्चों और महिलाओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। चल समारोह नगर के शासकीय माडल स्कूल के समीप से शुरू हुआ। जिसका व्यापारियों और ग्रामीणों ने विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानीय कृषि उपज उप मंडी परिसर पहुंचा। जहां चल समारोह का समापन हुआ। समाज के वरिष्ठजनों ने समाज में जागरूकता लाने और युवाओं में जोश भरने को लेकर संबोधित करते हुए कहा कि युवाशक्ति ही अब देश की सर्वोच्च शक्ति है। समाज के प्रति अब हम सबको जाकरूक रहने की आवश्यकता है। तब ही हमारे समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें हजारों समाजजनों और ग्रामीणों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर श्री रूपसिंह महाराज सेवा समिति सदस्यों के साथ हजारों समाजजन एवं ग्रामीणजन आदि मौजूद रहे।

