उज्जैन । विक्रम उत्सव को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने डॉ. रमण सोलंकी को महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ का निदेशक नियुक्त किया। डॉ. सोलंकी अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर के सचिव व नगर के भाजपा नेता ओम सोलंकी के भाई है। नियुक्ति पर अश्विनी शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ आरसी ठाकुर ने मप्र शासन व सीएम डा मोहन यादव का नगर की प्रतिभा को स्थान देने के लिए आभार माना। नियुक्ति पर इष्ट मित्रो ने हर्ष जताया।
