बड़नगर_उज्जैन जिले की बडनगर तहसील में स्थित नगर पालिका में एक अजब गजब मामला सामने आया है यह पर पूर्व में पदस्थ महिला इंजिनियर के विभागीय आईडी का अभी भी उपयोग नगर के भवनों के नक़्शे पास करने के लिए किया जा रहा है जबकि उक्त महिला इंजिनियर लम्बे समय से विदेश में पढाई करने के लिए गई हुई है , दरअसल मामला इस प्रकार है की विदेश में पढ़ाई कर रही बड़नगर की महिला इंजीनियर के नाम से नगरपालिका में फर्जी तरीके से निर्माण अनुमति के नक्शे पास किये जा रहे है ऐसे ही नक़्शे की एक कॉपी हमारे पास भी मौजूद, जो विधेश में पढ़ रही महिला इंजिनियर सगुन सोनी के आई डी से बनाया गया है उक्त मामले में नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या का कहना उनके कार्यकाल में एक भी नक्शा महिला इंजिनियर की आईडी से पास नहीं हुआ है
बड़नगर यूं तो दाल बिस्किट के लिए फेमस है लेकिन अब नगर पालिका के कारनामों के लिए लगातार सुर्खियों में छाया रहता है ऐसा ही एक कारनामा और सामने आया है जिसमें नगर पालिका द्वारा फर्जी तरीके से निर्माण अनुमति के नक्शे पास कर दिए गए इन नक्शों को जिम्मेदार नगर पालिका के इंजीनियर पास करते हैं लेकिन बड़नगर की रहने वाली सगुन सोनी की आईडी से कई नक्शे पास करने की जानकारी मिल रही है जिसमें से एक नक्शे की प्रति हमारे पास मौजूद है |
जबकि महिला सुगन सोनी विदेश में पढ़ाई कर रही है और लंबे समय से बड़नगर से दूर है अब यह सवाल यह उठता है कि आखिर सोनी के नाम से किसने नक्शे पास किए, और किसके कहने पर किये है | जबकि आईडी का उपयोग सिर्फ नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी कर सकते है,
आपको बता दे की बडनगर के राजेंद्र जैन दंगवाड़ा वाले का कांप्लेक्स तत्कालीन एसडीएम निधि सिंह ने अवैध घोषित किया था उसका नक्शा भी सगुन सोनी की आईडी से ही पास किया गया है अब यह सवाल यह उठता है कि आखिर किसने यह करतूत की और इन पर कब तक कार्रवाई होगी फिलहाल तो यह सब जांच का विषय है
लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष भी इसमें पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे है जब हमारी बात अभय टोंग्या नगर पालिका अध्यक्ष से हुई तो उनका कहना था कि मेरे समय में ऐसा कोई नक्शा पास नहीं हुए हैं अगर पूर्व में ऐसी घटना हुई तो विधि अनुसार दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी|

