रिपोर्ट:- सचित बाहेती
बदनवारविप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की जिला अध्यक्ष श्रीमती स्मिता शर्मा के द्वारा फाग उत्सव का आयोजन हरि सिंह पंवार गार्डन किला मैदान बदनावर में किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने भजन गायन किया व एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पुष्प वर्षा करके फाग उत्सव मनाया व शुभकामनाएं दी इसके पश्चात गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें बाल थ्रो में निशा शर्मा व मोनिका जोशी एवं प्ले विद बलून में मीनू रावल व संजना व्यास विनर रही कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने स्वल्पाहार किया एवं कार्यक्रम में सुषमा पाठक, सीमा रावल, मंजू ओझा, कल्पना त्रिवेदी, मंजुला मेहता, आरती शर्मा, जय श्री भट्ट, मेघा उपाध्याय, प्रीति तिवारी, नेहा शर्मा, मंजू लिटोरिया, मीनाक्षी रावल, संजना व्यास, प्रियंका शर्मा, शिवानी अग्निहोत्री, मोनिका जोशी, निशा शर्मा, प्रियंका शर्मा उपस्थित थी
