Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराजनीतिराज्य

शहीद द्वार का सोनकच्छ विधायक सज्जन वर्मा ने किया भूमि पूजन

भोरासा निप्र ग्राम पंचायत कुलाला मैं अमर शहीद संदीप यादव की स्मृति में शहीद द्वार बनने जा रहा है जो कि 3 लाख 50 हजार रुपए की राशि पूर्व मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा विधायक निधि से दी गई थी उस राशि से इसका निर्माण करवाया जा रहा है जिसका रविवार दोपहर में भूमि पूजन मुख्य अतिथि वर्मा के द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कुलाला की काकड पर किया गया जिसमें शहीद संदीप के पिता कांतिलाल यादव विधायक सज्जन वर्मा व अन्य अतिथियों ने पूजन पाठ कर भूमि पूजन किया वह 5 बार गेति लगाकर निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई तत्पश्चात ग्राम कुलाला में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद संदीप यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई भेरूलाल अटारिया, टोंकखुर्द जनपद अध्यक्ष पोपसिंह जिरवाय, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष सूरज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह तालोद, भोरासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, टोंकखुर्द ब्लाक अध्यक्ष राजेश धाकड़ पांदा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, अहिर रेजीमेंट के सूत्रधार सुनील यादव, करणसिंह यादव मेंबर साहब कुलाला सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव ,उपसरपंच अर्जुन यादव, मलखान यादव ,मयंक जोशी, हुकम सिंह सेंधव ,बाबूलाल सेंधव, सरपंच राजेंद्र सेंधव, सरपंच तेज सिंह यादव पोलाय जागीर, कैलाश चंद्र वर्मा, मिथुन यादव, सुनील राठौर ,रविंद्र सिंह गौर ,अबरार गांधी, शुभम नागर, लक्की बाबा, ब्रजमोहन राठौर, अर्जुन गुर्जर, कालू गुर्जर ,बच्चु भाई मेव, चरण सिंह गुर्जर,कूमेर पाडी, एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Related posts

CBSE कक्षा 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम घोषित छात्राए रही अव्वल

jansamvadexpress

जायसवाल समाज द्वारा जलोद खेता में शिवमन्दिर पर स्वर्ण कलश की होगी स्थापना 14 से 18 मई तक होगा आयोजन आयोजन को लेकर तैयारियां हुई शुरू

jansamvadexpress

रांची में आज प्रधानमंत्री ने दिखाई वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी, 6 नई ट्रेन हुई शूरू

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token