उज्जैन । उज्जैन विकास खण्ड के ग्राम नीलकंठ निवासी अजा वर्ग की महिला कृषक श्रीमती रामूबाई पति खेमराज ने बताया कि अनुदान पर कृषि यंत्र मिलने से उनके पशुपालन करने से दुग्ध उत्पादन कर आय में बढ़ोत्री हुई है, जिससे उनका परिवार आर्थिक स्थिति से धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है। श्रीमती रामूबाई ने बताया कि उनका गांव नीलकंठ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चयनित हुआ है। श्रीमती रामूबाई ने कहा कि उनके गांव में कुछ कृषकों के यहां चेप कटर (कुट्टी मशीन) से कुट्टी कर पशुओं को चारा खिलाते हुए देखती थी और उनके पशुओं के दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्री देखकर उनके मन में भी यह विचार आया कि क्यों न मैं भी कुट्टी मशीन क्रय कर दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्री करूं, परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कुछ कर नहीं पा रही थी।
एक दिन उनके आदर्श ग्राम नीलकंठ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अविनाश गुजराती के दौरे के दौरान उन्होंने श्री गुजराती से चर्चा कर बताया कि उन्हें शासन की योजना में कहीं कुट्टी मशीन उपलब्ध हो जाये तो वे भी दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने यह बात सुनकर कृषक श्रीमती रामूबाई को अवगत कराया कि अजा वर्ग के बीपीएल कार्डधारी कृषकों को 10 हजार रुपये तक कीमत के हस्तचलित एवं बैलचलित कृषि यंत्री अनुदान के रूप में शासन द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों को दिये जा रहे हैं। उन्होंने चेप कटर के लिये कृषि विभाग में आवेदन दिया। इस पर उन्हें 10562 रुपये कीमत का चेप कटर प्राप्त हुआ। उनके द्वारा 462 कृषक अंश के रूप में जमा किये गये और शेष राशि अजा वर्ग की कृषक महिला श्रीमती रामूबाई पति खेमराज को 10 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। श्रीमती रामूबाई बताती हैं कि सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाये गये चेप कटर से पशु चारे की कुट्टी बनाकर एवं उसमें भूसा व पशुदाना मिलाकर पशुओं को खिलाने से दुग्ध वृद्धि के साथ-साथ दूध में फेट का प्रतिशत भी बढ़ा है। बिना कुट्टी किये चारा खिलाने पर होने वाले नुकसान में भी अब कमी आई है। कुट्टी मशीन मिलने से उन्हें बहुत फायदा हुआ है। कृषक श्रीमती रामूबाई बताती हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से उन्हें कृषि यंत्री के रूप में लाभ प्राप्त हुआ है, इसके लिये देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देती हैं और इस सफलता से उनका मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं।
