उज्जैन । शहर के विनोद परमार काफी समय से सब्जी का व्यवसाय कर रहे थे। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते उनकी दुकान काफी समय से बन्द थी। इस वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई थी। जब परिस्थितियां सामान्य हुई तब उन्होंने स्वनिधि योजना के माध्यम से ऋण प्राप्त कर अपना व्यवसाय पुन: प्रारम्भ किया। धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति सामान्य होती गई। अभी उनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है तथा आर्थिक स्थिति भी पहले से सुदृढ़ हुई है। इस योजना से उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी बहुत मदद मिली है। वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को इस योजना के लिये धन्यवाद देते हैं।
