उज्जैन| आज से सावन माह की शुरुवात हो चुकी है देश भर के शिव मंदिरों में भक्तो का ताँता लगा हुआ है ,सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तो की भीड़ देखने को मिल रही है .विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन माह के पहले सोमवार पर भक्तो की भीड़ देखने को मिली |
प्रातकाल में होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती आज सावन के पहले सोमवार की भस्म आरती होने के चलते भक्तो के लिए खास मानी जाती है ऐसे में आज की भस्म आरती में शामिल होने के लिए सेकड़ो लोगो के द्वारा ऑनलाइन और आफ लाइन आवेदन किये गए थे चूँकि सिमित बैठक व्यवस्था होने के चलते सभी को अनुमति मिलना संभव नहीं होता |
खास बात यह है कि इस पवित्र माह की शुरुआत भी सोमवार से हुई है। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। मंदिर प्रशासन का दावा है कि भक्तों को 1 घंटे में दर्शन हो रहे हैं। यानी कतार में लगे भक्त को गर्भगृह तक आने और यहां से आगे जाने में 1 घंटे का ही समय लग रहा है। वहीं, ओंकारेश्वर में विशेष पूजा-अर्चना का दौर जारी है। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में शिव अभिषेक चल रहा है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया।इधर, भगवान महाकाल की भस्म आरती के लिए रविवार रात 2.30 बजे ही महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए।
