उज्जैन | आज सावन का चोथा सोमवार है देश भर के शिव मंदिरों में भक्तो की भीड़ देखने को मिल रही है वही उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी देर रात से ही बाहर से आने वाले श्रधालुओ की भीड़ देखने को मिली , प्रशासन के द्वारा भस्म आरती में की गई चलित दर्शन व्यवस्था का भी बड़ी संख्या में श्रधालुओ ने लाभ लिया , सुबह से ही दर्शन व्यवस्था शुरू होने के बाद भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुच रहे है ,
दरअसल भगवान शिव की भक्ति का महापर्व सावन चल रहा है और सावन के सोमवार पर शिव भक्तों में खास उत्साह रहता है। सावन महीने के चौथे सोमवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में विधि विधान पूजा किया गया। महाधिराज महाकाल की भस्म आरती की गई। इस भस्म आरती में श्रध्दालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
भगवान महाकाल को जल, दूध, दही,शहद से स्नान कराया गया और भांग सूखे मावा फल-फूल आदि विभिन्न प्रकार से भगवान महाकल का श्रृंगार किया गया।
सावन के चोथे सोमवार को महाकाल मंदिर में लगा भक्तो का जनसैलाब , श्रद्धालुओ ने चलित रूप से भस्म आरती के दर्शन किये – https://t.co/nuyGoSjWTD @OfficeofSSC @DKShivakumar @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @UjjainMahakalJi @SJTA_Puri @JagannathaDhaam @Ujjain_darshana @ujjainmahakal
— जनसंवाद एक्सप्रेस (@JansamvadE) July 31, 2023


