Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयशिक्षा

स्टूडेंट संग शासकीय स्कुल टीचर की तस्वीर वायरल , शिक्षिका सस्पेंड बोली माँ बेटे का रिश्ता

कर्नाटक के मुरुगामल्ला में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और दसवीं क्लास के स्टूडेंट के फोटोशूट को लेकर विवाद चल रहा है। एक स्टडी टूर के दौरान खींची गईं इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गालों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में स्टूडेंट ने टीचर को गोद में उठा रखा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने शेयर की थीं। उसने साथ में लिखा था कि एक समाज के तौर पर हम कहां जा रहे हैं। यूजर ने ये भी जानकारी दी थी कि तस्वीरें सामने आने के बाद स्टूडेंट के पेरेंट्स ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने टीचर के आचरण की तफसील से जांच किए जाने की मांग की है।

इनका कहना ——-

हेडटीचर पुष्पलता से जब स्कूल प्रबंधन ने इस फोटोशूट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि फोटोशूट में नजर आ रहे स्टूडेंट के साथ उनका मां-बेटे जैसा रिश्ता है। इसके अलावा, टीचर और स्टूडेंट दोनों ने दावा किया है कि ये तस्वीरें प्राइवेट रखी जानी थीं, लेकिन किसी तरीके से लीक हो गईं, जिसकी वजह से ये स्टूडेंट के माता-पिता गुस्सा हुए।

ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर उमादेवी ने बताया कि पेरेंट्स की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने स्कूल का दौरा किया और जांच की। उमादेवी की बनाई रिपोर्ट के आधार पर चिक्काबल्लापुर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। टीचर को सस्पेंड करने का ऑर्डर पब्लिक इंस्ट्रक्शन के उपनिदेशक बैलंजिनप्पा ने जारी किया।

Related posts

“सेज ग्रुप” का “SIRT” कॉलेज जुड़ा “जियो ट्रू 5जी” से

jansamvadexpress

 भोपाल- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण

jansamvadexpress

मध्य्प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी -मजिंदर सिंह लालपुरा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token