शिवपुरी-: शिवपुरी जिले में स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से स्वदेशी मेला – आकांक्षा हाट का आयोजन आज 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक गांधी पार्क शिवपुरी में किया जा रहा है। यह आयोजन स्थानीय समूहों के हस्तनिर्मित और स्वदेशी उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का एक सशक्त प्रयास है। आकांक्षा हाट का उद्घाटन 15 नवम्बर को सायं 4 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गरिमामयी उपस्थिति देंगे। मेला प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्व-सहायता समूह, स्वयंसेवी संस्थाएँ एवं स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” अभियान को गति देना है, ताकि जिले के ग्रामीण उत्पादकों को स्थायी बाजार मिल सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिले। मेले में घरेलू उत्पाद, हस्तशिल्प, हस्तनिर्मित वस्त्र, फूड प्रोडक्ट्स एवं जैविक सामग्री सहित अनेक पारंपरिक वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएँगी। जिला प्रशासन शिवपुरी ने आमजन से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित स्वदेशी मेला – आकांक्षा हाट में सम्मिलित होकर स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
