रतलाम में डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रुकी दिल्ली की युवती का नहाते हुए वीडियो बनाते वेटर पकड़ाया है। युवती की रिपोर्ट पर धारा 354 सी में केस दर्ज किया गया है।
स्टेशन रोड थाना टीआई बीआर वर्मा ने बताया कि होटल में रुकी युवती की रिपोर्ट पर वेटर नरेंद्र सिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी ग्राम इटावा (उज्जैन) पर धारा 354 सी का केस दर्ज किया है।
बुधवार दोपहर रूम नंबर 306 में रुकी युवती जब बाथरूम में नहा रही थी तो उसे कुछ आवाज आई। उसने बाथरूम के वेंटिलेशन की ओर देखा तो कोई उसका वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था। उसके शोर मचाने पर भाई और मां तत्काल बाहर पहुंचे और वेटर को पकड़ लिया। होटल के अन्य कर्मचारी भी आ गए व सभी ने वेटर की पिटाई कर दी।
सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़कर मोबाइल जब्त किया। होटल संचालक ने बताया कि होटल में चल रहा रेस्टोरेंट किराए पर दे रखा है और वेटर उसी का कर्मचारी था।
