प्रयागराज (उत्तरप्रदेश ) || उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आज से महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान शुरू हुआ है । अल सुबह से श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुँचने लगे है , कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भक्तो की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आ रही है और सुबह 9 बजे तक 55 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। यह आंकड़ा शाम तक 1 करोड़ तक पहुंच सकता है।
संगम के किनारे 12 किलो मीटर तक के एरिया में बने स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरे हैं। सिर्फ संगम में हर घंटे 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की भीड़ है। महाकुंभ के चलते वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं।
भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा- मैं योग का अभ्यास करता हूं। मोक्ष की खोज कर रहा हूं। भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है। जय श्रीराम। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।
महाकुम्भ में तीन शाही स्नान
महाकुंभ के दौरान कुल तीन शाही स्नान होंगे, जिसमें से पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को होगा। दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन किया जाएगा।
