Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

तेलंगाना मिनिस्टर मल्ला रेड्डी ने रणबीर की फिल्म प्रमोशन के दोरान दिया विवादित बयान कहा मुंबई पुरानी हो गई अब हैदराबाद की तरफ रुख होगा

शुक्रवार को हैदराबाद में रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का प्री-रिलीज इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। इवेंट में फिल्म की पूरी टीम के अलावा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और फिल्ममेकर एसएस राजामौली भी बतौर गेस्ट शामिल हुए।

इन सभी के अलावा पॉलिटिशियन और तेलंगाना के लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मल्ला रेड्‌डी भी यहां मौजूद थे। इवेंट में स्टेज से उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जो कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर रहा है।

मल्ला रेड्‌डी ने स्टेज पर कहा, ‘रणबीर जी मैं आपसे एक बात बोलना चाहता हूं। अगले 5 साल में हमारे तेलुगु लोग हिंदुस्तान को, बॉलीवुड और हॉलीवुड को रूल करेंगे।

अभी सबको एक साल के बाद हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ता है क्योंकि मुंबई अब पुराना हो गया है। बेंगलुरु ट्रैफिक जाम हो गया। हिंदुस्तान में एक ही सिटी है और वो है हैदाराबाद।’

इस मौके पर मल्ला रेड्‌डी ने तेलुगु डायरेक्टर एसएस राजामौली, दिल राजू, महेश बाबू, संदीप रेड्‌डी वांगा और रशमिका मंदाना की भी तारीफ की। यह कार्यक्रम जिस यूनिवर्सिटी में था मल्ला रेड्डी उसके चेयरमैन हैं।

मल्ला रेड्‌डी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई तेलुगु फिल्म फैंस ने मिनिस्टर के इस बयान पर शर्मिंदगी जाहिर की। साथ ही कई यूजर्स ने रणबीर की तारीफ की जो इस स्पीच को सुनने के बाद भी मुस्कुराते हुए ताली बजा रहे थे।

एक यूजर ने लिखा, ‘रणबीर को सलाम है कि वो इतने पेशेंस के साथ बैठे रहे।’ वहीं कई यूजर्स ने कहा कि मल्ला रेड्‌डी की स्पीच को सीरियसली ना लें। हम तेलुगु लोगों को बॉलीवुड की फिल्में और वहां के कलाकार बहुत पसंद हैं।

रणबीर की एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हाेगी। साढ़े 3 घंटे की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ रेटिंग दी है। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

Related posts

जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में चले पावडे :दो युवक घायल मारपीट का विडिओ आया सामने

jansamvadexpress

मोदी 3.0 में अब तक 11 बड़े रेल हादसे: झारखण्ड में बाम्बे हावड़ा मेल और मालगाड़ी की हुई भिडंत

jansamvadexpress

आज होगी मारवाड़ी माली समाज में पति पत्नी की होली का आयोजन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token