Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षा

देश में एंटी-पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 लागू

देश में एंटी-पेपर लीक कानून यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, 2024 लागू हो गया है। केंद्र ने शुक्रवार (21 जून) की आधी रात इसका नोटिफिकेशन जारी किया। यह कानून भर्ती परीक्षाओं में नकल और अन्य गड़ब​ड़ियां रोकने के लिए लाया गया है।

इस कानून के तहत, पेपर लीक करने या आंसर शीट के साथ छेड़छाड़ करने पर कम से कम 3 साल जेल की सजा होगी। इसे ₹10 लाख तक के जुर्माने के साथ 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त सर्विस प्रोवाइडर अगर दोषी होता है तो उस पर 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना होगा। सर्विस प्रोवाइडर अवैध गतिविधियों में शामिल है, तो उससे परीक्षा की लागत वसूली जाएगी।

NEET और UGC-NET जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ियों के बीच यह कानून लाने का फैसला बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले, केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के पास परीक्षाओं में गड़बड़ी से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए अलग से कोई ठोस कानून नहीं था।

राष्ट्रपति ने 12 फरवरी को कानून को मंजूरी दी थी
पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट, इसी साल 6 फरवरी को लोकसभा और 9 फरवरी को राज्यसभा से पारित हुआ था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 12 फरवरी को बिल को मंजूरी देकर इसे कानून में बदल दिया।

इस कानून में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की परीक्षाएं शामिल होंगी। केंद्र के सभी मंत्रालयों, विभागों की भर्ती परीक्षाएं भी इस कानून के दायरे में होंगी। इसके तहत सभी अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती होंगे।

राहुल गाँधी ने की छात्रों से बात , संसद में गूंजेगा पेपर लीक मामला 

देश में पेपर लीक मामले की गूंज बहुत तेज हो चुकी है NEET का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष ने मोर्चा संभाल लिया है | कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने हाल ही में NEET के छात्र छात्राओ को अपने घर बुला कर उनसे बात भी की है , वही उन्हें आश्वासन दिया है की अगर सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो विपक्ष उनके साथ  खड़ा है और पेपर लीक का मामल सड़क से लेकर संसद तक उठाया जाएगा |

 

Related posts

बदनावर मंडी में सोयाबीन कि तुलाई में हेराफेरी: 3 बोरी कम बताने पर किसान ने ली आपत्ति, व्यापारी के खिलाफ दिया आवेदन

jansamvadexpress

शिवराज मामा से मांग रहे भांजे भी एक हजार – वीडियो हुआ वायरल

jansamvadexpress

देश में फिर दी कोरोना ने दस्तक , नए सब-वैरिएंट JN.1 के मामले आए सामने

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token