इंदौर || भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा रविवार को इंदौर पहुंचे , वे यहाँ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उज्जैन के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे । सीएम डॉ. मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगवानी की और स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
नड्डा यहां होने वाले NACO (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। प्रोग्राम देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में होगा। नड्डा के इंदौर प्रवास को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिसके बाद राष्ट्रिय अध्यक्ष सड़क मार्ग से उज्जैन रवाना होंगे यह वह बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और देर शाम इंदौर के लिए रवाना होंगे जहा से दिल्ली के लिए निकलेंगे
