उज्जैन | सोमवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचे उनके साथ थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी भी मोजूद रहे । दोनों ही बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए आए | राजनाथ सिंह और उपेन्द्र द्विवेदी ने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। रक्षा मंत्री और सेना अध्यक्ष ने गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा की। पूजन मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई ।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर के महू में आयोजित सेना के कार्यकम में शामिल होने के लिए दो दिन के प्रवास पर थे इसी दोरान उन्होंने उज्जैन पहुँच कर बाबा के दर्शन भी किये , वही सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी सेना के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे । अपने प्रवास के दूसरे दिन दोनों भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए उज्जैन पहुंचे। राजनाथ सिंह ने गर्भगृह में पूजन के बाद नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया।

दर्शन के पश्चात महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अध्यक्ष का सम्मान करते हुए प्रतिक चिन्ह भेंड किया
