Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यवसाय

भारतीय शेयर बाजार का ब्लेक मंडे आज : शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की चेतावनी के बाद भारतीय बाजार 4% गिरा

मुंबई ||  शेयर बाजार निवेशकों के लिए आज ‘ब्लैक मंडे’ हो सकता है। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट आ सकती है। इसके संकेत GIFT Nifty से मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी, जो भारतीय इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 के शुरुआती संकेतक हैं, सोमवार 7 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में 900 अंक से अधिक लुढ़क गया है। यह बेंचमार्क सूचकांक के 4 मार्च के निचले स्तर 21,964 के आसपास संभावित शुरुआत का संकेत दे रहा है। यानी बाजार में आज कोहराम मचना तय है। आपको बता दें कि निफ्टी 50 ने 4 मार्च को 21,964 का सबसे निचला स्तर बनाया था, जिसके बाद 1,900 अंकों की रिकवरी हुई। शुक्रवार को बंद होने तक इंडेक्स ने उस रिकवरी का 50% हिस्सा खो दिया था।

शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर ने दी थी चेतावनी 

फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और CNBC के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की चेतावनी के बाद भारतीय बाजार 4% गिरकर कारोबार कर रहे हैं। क्रेमर ने दो दिन पहले कहा था कि अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा ‘ब्लैक मंडे’ आ सकता है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है।

क्रैमर ने कहा- अगर ट्रम्प नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 का परिदृश्य- तीन दिन की गिरावट और फिर सोमवार को 22% की गिरावट- सबसे संभावित है। हमें यह जानने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार तक यह पता चल जाएगा।

आज भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर है। निफ्टी में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 6%, कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 4.50%, चीन का शंघाई इंडेक्स 6.50% नीचे है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 10% नीचे हैं।

Related posts

संत रामपाल महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ 101 जोड़ो का दहेज मुक्त विवाह,482 यूनिट रक्त का हुआ महादान

jansamvadexpress

जीतू पटवारी की ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट : सरकार की शराब नीति पर घेराबंदी , निगम सीमा समाप्त शराब दुकान सीमा शुरू

jansamvadexpress

सलमान खान पर हमला करने वाले को लारेंस देने वाला था 25 लाख

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token