Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जीतू पटवारी की ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट : सरकार की शराब नीति पर घेराबंदी , निगम सीमा समाप्त शराब दुकान सीमा शुरू

उज्जैन || मध्यप्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार की शराब नीति के दोहरे रवय्ये को लेकर एक विडिओ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है , विडिओ  उज्जैन  का है , सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उज्जैन से राजस्थान जा रहे थे, तभी उन्होंने आगर रोड पर खिलचीपुर के पास अहमदनगर में लगी शराब दुकान का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। जहा सेकड़ो लोग खुले में सडको पर ही शराब पी रहे थे |

दरअसल  एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने के बाद शहर की सीमा के बाहर शराब की दुकान शुरू हुई तो इन  शराब दुकान पर लोगों की भीड़ लग रही है।

पटवारी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी सिर्फ दिखावा है। उन्होंने दावा किया कि “यहां करीब 1500 लोग एक साथ खुलेआम शराब पी रहे हैं और यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है।”

साथ ही आरोप लगाया की उक्त दूकान को अहमद नगर से 08 किलोमीटर और दूर पिपलाई गाँव के नाम से अलाट किया था लेकिन उसे शरह की सीमा समाप्त होते ही अहमद नगर में संचालित किया जा रहा है | जबकि दारू की दुकान के बोर्ड पर पिपलाई गांव मेंसन है | उन्होंने सवाल उठाया कि जब शराबबंदी लागू है, तो फिर धार्मिक नगरी की सीमा के ठीक बाहर शराब दुकान खोलना किस नीति का हिस्सा है?

शराब में भी लूट 80 का क्वाटर 

पटवारी ने जो विडिओ सोशल मीडिया पर डाला है उसमे वह आरोप लगा रहे है की  शराब की दुकानों पर खुलेआम लूट मची है। “80 रुपए में मिलने वाला क्वार्टर 120 रुपए में बेचा जा रहा है। दुकान पर कुछ रेट छपे हैं, लेकिन वसूली कुछ और हो रही है। “

सडको पर खुलेआम पिलाई जा रही शराब 

पटवारी ने मौके पर वीडियो बनाते हुए कहा, “यहां न केवल दुकान अवैध रूप से संचालित हो रही है, बल्कि सैकड़ों लोग सड़क किनारे बैठकर खुलेआम शराब पी रहे हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। यह शराबबंदी नहीं, बल्कि जनता के साथ धोखा है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि जब उज्जैन जैसी धार्मिक नगरी में शराबबंदी लागू की गई है, तो फिर प्रशासन ने शराब दुकानों को शहर की सीमा से लगते इलाकों में शिफ्ट क्यों कर दिया?

Related posts

आज इंदौर आएँगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव : आपातकाल की विभीषिका संगोष्ठी में होंगे शामिल

jansamvadexpress

भाजपा के जिलाध्यक्षो के नाम अब भी तय नहीं : करना पढ़ सकता है थोडा और इन्तजार

jansamvadexpress

भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी कई कद्दावर मैदान में , केन्द्रीय मंत्री ,सांसद और राष्ट्रिय नेता बने प्रत्याशी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token