देवास | सोमवार को सोनकच्छ के पीपलरावा में भारी बारिश व ओलावृष्टि हुई थी जिसकी खबर मिलने के बाद मंगलवार दोपहर में सोनकच्छ विधायक पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा पीपलरावा के गावो में पहुंचे और नुकसान वाले खेतो में पहुंचे व फसलों का निरीक्षण किया साथ ही यहा से अधिकारियों को निर्देश भी दिए की जल्द इनका सर्वे करे व उचित मुवावजा दिया जाए ।
