Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअलीराजपुरइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागखंडवाखरगोनझाबुआदेवासधारनीमचबड़वानीबुरहानपुरमंदसौरमध्यप्रदेशरतलामराजनीतिराज्यशाजापुर

शिवराज की लाड़ली बहन योजना पर कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओ को देंगे 18 हजार रु साल

(नासिर बेलिम ) भोपाल। चुनावी साल शुरू होने के साथ ही मध्यप्रदेश में चुनावी जुमले शुरू हो गए है , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 05 मार्च से लाड़ली बहन योजना की शुरुवात कर दी है इस योजना के तहत प्रदेश के 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र की बहन बेटियों ( मतदान का अधिकार रखने वाली) को सरकार हर माह 1000 रु की सहायता देगी , ये योजना के लिया आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को घर घर जाकर पात्र बहनों की जानकारी और दस्तावेज एकत्रित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है | शिवराज सरकार की घोषणा होने के साथ ही उधर कांग्रेस ने भी इस योजना पर वार कर दिया है या कहे की नहले पर दहला वाला पत्ता फेंक दिया है |

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया  है। कमलनाथ ने कहा है की प्रदेश में कांग्रेस की  सरकार आने पर महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपये  दिए जाएँगे , यानी हर महीने 1500 रुपए की मदद कांग्रेस सरकार करेगी , उन्होंने कहा कि यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना  बनेगी।दरअसल, मध्प्रय देश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव  होने है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उपहारों की घोषणा भी कर रहे है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बड़ी घोषणा की है।

कमलनाथ ने इस  योजना को लेकर एक ट्विट twitte भी किया है उन्होंने लिखा है की   मैं मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं। कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं।कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता देगी। यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी।

 

Related posts

इंदौर में जल्द होगा मेट्रो का ट्रायल रन

jansamvadexpress

India Records Academy Certifies World Record title to Varanasi District Administration for Most Participants in a Quiz Contest at Multiple Locations

cradmin

संसद की स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा होगी जल्द : कांग्रेस ने छ कमेटियो की अध्यक्षता मांगी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token