आगर मालवा।नगर में मंगल परिवार की महिलाओं द्वारा सोमवार को गणगौर पर्व मनाया गया । सोमवार शाम को मंगल परिवार की महिलाओ ने नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित कनकेश्वर महादेव मंदिर से गणगौर की फूलपाती निकाली। यह प्रमुख मार्गों से होते हुए सारंगपुर मार्ग स्थित गार्डन पर पहुंची जहा समापन हुआ। फूलपाती के चल समारोह में बच्चे दूल्हा-दुल्हन के रूप में चल रहे थे। वही परिवार की महिलाए सिर पर कलश लिए चल रही थी।यहां गणगौर की पूजा-अर्चना के समारोह का समापन हुआ। गणगौर माता को सिर पर धारण किए महिलाएं चल रही थीं।
