Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौरइंदौर संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

इंदौर के मंदिर में बावड़ी की छत धंसी, रामनवमी पर हादसे में अब तक 11 की मौत, कई किए रेस्क्यू

इंदौर |  इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया. यहां हादसा  मंदिर में बावड़ी  पर बनी छत धंसने से हुआ . इसके चलते करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए.कलेक्टर ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं अभी तक 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

हादसा इंदौर के  स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ. यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए.बताया जा रहा है कि रामनवमी पर मंदिर में हवन हो रहा था. इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोग पूजा अर्चना और आरती कर रहे थे. मंदिर में एक बावड़ी थी, इस पर 10 साल पहले छत डाल दी गई थी. पूजा के दौरान 20-25 लोग बावड़ी की छत पर खड़े थे, तभी छत धंस गई. छत धंसने से कुएं में करीब 20-25 लोग इसमें गिर गए. यह बावड़ी 50 फीट गहरी बताई जा रही है. अब तक हादसे में 11 लोगो की मौत होने की जानकारी लगी है

हादसे पर सीएम शिवराज की नजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की हादसे पर नजर हैं. उन्होंने कहा, ‘इंदौर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. हम पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं, मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं. अब तक 10 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं. 9 लोग अंदर हैं जो सुरक्षित हैं.’

पीएम् मोदी ने जताया दुःख 

इंदौर में हुई घटना पर प्रधानमंत्री narendr मोदी ने दुःख जताया है घटना के बाद पीएम ने twitter पर ट्विट किया है

Related posts

पंचक और चांडाल योग बन रहा शहर में हादसे और अपराध का कारण …ज्योतिषाचार्य ने कहा सितम्बर तक पुलिस को सतर्क रहने की जरुरत

jansamvadexpress

परिक्षार्थियो को जमीन पर बैठा कर ली जा रही परीक्षा- शिक्षा के नाम पर खोखले दावे

jansamvadexpress

प्राण प्रतिष्ठा के समय अकेला गर्भगृह में नहीं रहूँगा , 140 करोड़ देश वासी साथ होंगे – नरेंद्र मोदी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token