Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को राहत , परिवार से मिलने की इजाजत के साथ रिहा करने के आदेश

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि उन्हें कल हाई कोर्ट में पेश किया जाए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को एक घंटे के अंदर पेश करने का आदेश दिया था, जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची थी। इमरान खान की पेशी के दौरान सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है और आसपास की सड़कों को बंद कर दिया गया है।

इससे पहलेसुप्रीम कोर्ट ने सेना को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने गैरकानूनी तरीके से इमरान खान को गिरफ्तार किया और कोर्ट का अपमान किया। सुप्रीम कोर्ट ने NAB को एक घंटे के भीतर इमरान खान को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

वहीं, दूसरी ओर विरोध प्रदर्शन को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों को लाहौर आने की अपील की है. प्रदर्शनकारी लाहौर के 4 इलाकों में जमा हो रहे हैं। इमरान की बहन ने अपील की है कि प्रदर्शनकारी हिंसा ना करें। पार्टी ने समर्थकों को लाहौर के फिरोजपुर रोड, बरकत मार्केट, लिबर्टी मार्केट और लाल जन चौक पर इकट्ठा होने के लिए कहा था।

Related posts

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की रायबरेली और वायनाड दोनों सीट से जीत तय

jansamvadexpress

सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा की गिरावट : निफ्टी में भी 200 अंक की गिरावट

jansamvadexpress

पूर्व भाजपा विधायक के साथ मारपीट : प्रभारी मंत्री ने किया बीचबचाव , मारपीट करने वाले 30 लोगो पर प्रकरण दर्ज

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token