Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

WWE में रेसलर सांगा उर्फ़ सोरव गुर्जर ने किये महाकाल दर्शन

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मे लगातार वीआईपी श्रद्धालुओ का आगमन हो रहा है कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे जिनके बाद आज सुबह भस्म आरती में अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर शामिल हुए जिन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर अलसुबह होने वाली दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए।

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद आपने चांदी द्वारा से बाबा महाकाल का पूजन किया उन्हें दंडवत प्रणाम किया। तिलक लगवाया और आशीर्वाद स्वरुप पंछा भी धारण किया। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना के बाद अपने मीडिया से कहा कि आपने मुझे महाभारत में भीम और WWF में रेसलर के रूप में देखा होगा। अमेरिका से आकर मुझे बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जागृत हुई और मैं यहां आ गया। आपने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के बारे में मुझे कितनी प्रसन्नता हुई है मैं इस भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं। महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं, प्रत्येक श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ मिल रहा है, मैं तो बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर धन्य हो गया हूं। बाबा महाकाल मुझे बार-बार बुलाए और मैं यहां आऊं यही मेरी बाबा महाकाल से विनती है। बाबा महाकाल से की गई कामना के बारे में आपने बताया कि पूरे भारत के लिए बाबा महाकाल से कामना की है क्योंकि मैं अमेरिका और पूरे विश्व में भारत को प्रेजेंट करता हूं। देश के लिए मैंने बाबा महाकाल से यही कामना की है कि वह सुख शांति बनाए रखें हम सबको खुश रखे।

आने वाले समय मे पूरी दुनिया सनातन को मानेगी

अभिनेता और रेसलर सौरव गुर्जर ने कहा की इंटरनेशनल रिंग में भी हम रुद्राक्ष पहन कर जाते हैं, जिसका उद्देश्य यही है कि सभी लोग हमारे सनातन को जाने जिसके लिए हमारी पूरी कोशिश रहती है। आने वाले समय में भी पूरी दुनिया सनातन को मानेगी और सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा।

WWE NXT में सांगा के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान और हाल ही में रणवीर कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले सौरव गुर्जर गुरुवार सुबह महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। आरती के बाद गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

ब्रह्मास्त्र फिल्म में भी नजर आए थे

सौरव गुर्जर को आज दुनिया सांगा के नाम से जानती है। अमेरिका में होने वाली फाइट में सौरव ने अब तक NXT के रिंग में अपना दम दिखाया, इसके बाद WWE के मेन सेगमेंट और फिर RAW में भी नजर आ चुके हैं। छोटे पर्दे पर स्टार प्लस के महाभारत सीरियल में भीम की भूमिका निभाने वाले सौरव हाल ही में रणवीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे।

Related posts

35 फीट का गड्ढा 17 घंटे और 2 साल की नीरू का संघर्ष : मौत को मात देकर जीत ली जिन्दगी

jansamvadexpress

सीएम डॉ मोहन यादव आज आएँगे उज्जैन : स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

jansamvadexpress

झांसी में बर्निंग हॉस्पिटल: 10 मिनट में लगी आग और बुझे 10 चिराग, मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,योगी ने बुलाई बैठक

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token