Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यवसाय

बिहार के रियाज ने कर दिया कमाल : इनके टेलेंट के आगे इंजिनियर भी फ़ैल

बिहार | देश में हुनर की कोई कमी नहीं है अब इस हुनर के लिए आपको डिग्री की जरूरत नहीं है , क्योकि  भारत में टैलेंट की कमी नहीं है. जरुरी नहीं है कि यह  टैलेंट  सिर्फ उसी के पास हो जिसने महंगे स्कूल-कॉलेज से पढ़ाई की हो. भारत में ऐसे लोग टैलेंट की खदान हैं, जो मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले बीस साल के मोहम्मद रियाज का नाम ऐसे ही लोगों में गिना जाता है. मोहम्मद रियाज एक गैराज में कार धोने का काम करते हैं. लेकिन कार धोते-धोते गैराज में रखे कबाड़ से उसने ऐसी बाइक बना डाली, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.

20 वर्षीय  मोहम्मद रियाज का टेलेंट आज उन्हें मशहूर कर रहा है. समस्तीपुर के पटोरी गांव में रहने वाले इस युवक ने कबाड़ से अनोखी बाइक बनाई है. रियाज एक कार वॉशिंग सेंटर में काम करता है. वहां फेंके गए कबाड़ से उसने इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. ये बाइक बैटरी से चलती है. एक बार चार्ज होने पर ये पचास किलोमीटर दौड़ सकती है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में ये बाइक ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देगी.

 एक घंटे में 40 किलोमीटर का सफ़र तय करती है रियाज की बाइक 

कबाड़ से बनाई गई इस बाइक को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. बात अगर इस बाइक के स्पीड की करें तो ये चालीस किलोमीटर प्रति घंटा दौड़ती है. इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर ये पचास किलोमीटर तक चलेगी. इस बाइक पर दो लोग आराम से बैठ सकते हैं. रियाज ने बाइक को चलाकर भी दिखाया. मोहम्मद रियाज के मुताबिक़, इस बाइक पर बैठकर आपको बुलेट सा अहसास होगा.

 

Related posts

नागदा को जिला बनाया जाएगा उन्हेल तहसील बनेगी स्वेच्छा से शामिल होने वाली तहसीलों को नए जिले में शामिल किया जाएगा मुख्यमंत्री ने विकास पर्व पर नागदा में की घोषणा

jansamvadexpress

झारखंड में चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

jansamvadexpress

भोपाल- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख की विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token